मोबाइल की किस्त कैसे चेक करे

नमस्कार मित्रों आज की इस लेख में हम आपको मोबाइल की किस्त कैसे चेक करे इसकी जानकारी बताने जा रहा हूं। क्योंकि दोस्तों बहुत से भाइयों मोबाइल (EMI) किस्त पर लेते हैं लेकिन उनको नहीं पता होता है। की मोबाइल की किस्त कितना जमा करना है।

यदि आप जानना चाहते हैं की आपका मोबाइल की किस्त कितना जमा होगा तो इस ब्लॉक पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए। ताकि आप अपने मोबाइल की किस्त बहुत आसानी से जानकर हर महीने जमा कर सकते हैं।

EMI क्या है?

EMI (Equated Monthly Installment) एक ऐसा भुगतान विकल्प है जो आपको क्रेडिट पर मोबाइल या किसी अन्य आइटम को खरीदने की अनुमति देता है। इस भुगतान विकल्प के तहत, आप एक विशेष अवधि के लिए ब्याज के साथ सामान की मासिक किस्तों में लोन चुका सकते हैं।

मोबाइल की किस्त कैसे चेक करे

मोबाइल की किस्त चेक करने के लिए आप Phone Pay, Paytm, Google Pay या आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप (जिस कंपनी से आपका फाइनेंस हुआ है उस कंपनी का ऐप) के माध्यम से मोबाइल की किस्त चेक या जमा कर सकते है या फिर Net Banking, UPI या अपने Debit Card/ Credit Card के भी माध्यम से मोबाइल की किस्त जमा कर सकते है।

Phone Pay से मोबाइल की किस्त चेक करे

Step-1. Phone Pay App ओपन करें

मोबाइल की किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Phone Pay App ओपन करना है। यदि आपके मोबाइल में Phone Pay App नहीं है तो Play Store से Phone Pay App Install करें और अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट वेरीफाई करें।

Step-2. Loan Repayment को चुने

फोनपे ऐप ओपन होने के बाद फोनपे ऐप के होम पेज पर Loan Repayment के ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

Step-3. फाइनेंस कंपनी सर्च करें

इसके बाद जितने भी कंपनी Emi किस्त लेती है उनका नाम आ जाएगा। उसमें से आपको जिस भी कंपनी से मोबाइल फाइनेंस हुआ है। उस कंपनी को Search में जाकर सर्च करना है और उस कंपनी पर क्लिक करना है। (जैसा की इस फोटो में दिखाया गया है।)

Step-4. Loan Number डालें

इसके बाद अपना किस्त की लोन आईडी डालना है और CONFIRM के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. मोबाइल किस्त देखें

इसके बाद आपके मोबाइल की किस्त जितने भी जमा होगा वह सब बिल डिटेल जैसे की आपका नाम और अमाउंट निकलकर आ जाएगा इसे आप देख सकते हैं।

  • यदि आप अपने मोबाइल की किस्त जमा करना चाहते हैं। तो PROCEED TO PAY के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके फोनपे में जितने भी बैंक ऐड होंगे वह खुलकर आ जाएगा आप जिस बैंक में से पैसे कटवाना चाहते हैं उस बैंक को सेलेक्ट करके Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना UPI आईडी डालकर Confirm करना है।
  • इसके बाद आपका किस्त जमा हो जाएगा यदि आप रिसिप्ट को डाउनलोड या किसी को भी भेजना चाहते हैं तो शेयर बटन पर क्लिक करके भेज सकते हैं। या आप सीधे अपने मोबाइल फोन से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • इस प्रकार आप फोनपे से अपने मोबाइल की किस्त चेक और जमा कर सकते हैं।

Paytm से मोबाइल की किस्त चेक करे

Step-1. Paytm App ओपन करें

मोबाइल की किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm App ओपन करना है। यदि आपके मोबाइल में Paytm App नहीं है तो Play Store से Paytm App Install करें और अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट वेरीफाई करें।

Step-2. Pay Loan को चुने

पेटीएम ऐप ओपन करने के बाद सबसे ऊपर सर्च के कॉलम में जाना है।

इसके बाद सर्च बॉक्स में Pay Loan लिखकर सर्च करना है, इसके बाद Services के नीचे Pay Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3. फाइनेंस कंपनी सर्च करें

इसके बाद जितने भी कंपनी (EMI) किस्त लेती है उनका नाम आ जाएगा। उसमें से आपको जिस भी कंपनी से मोबाइल फाइनेंस हुआ है। उस कंपनी को Search में जाकर सर्च करना है और उस कंपनी पर क्लिक करना है। (जैसा की इस फोटो में दिखाया गया है।)

Step-4. Loan Account Number डालें

इसके बाद अपना किस्त की Loan Account Number डालना है और PROCCED के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. मोबाइल किस्त देखें

इसके बाद आपके मोबाइल की किस्त जितने भी जमा करना होगा वह सब निकलकर आ जाएगा इसे आप देख सकते हैं।

  • यदि आप अपने मोबाइल की किस्त जमा करना चाहते हैं। तो PROCEED TO PAY के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके Paytm में जितने भी बैंक ऐड होंगे वह खुलकर आ जाएगा आप जिस बैंक में से पैसे कटवाना चाहते हैं उस बैंक को सेलेक्ट करके Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना UPI आईडी डालकर Confirm करना है।
  • इसके बाद आपका किस्त जमा हो जाएगा यदि आप रिसिप्ट को डाउनलोड या किसी को भी भेजना चाहते हैं तो शेयर बटन पर क्लिक करके भेज सकते हैं। या आप सीधे अपने मोबाइल फोन से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • इस प्रकार आप Paytm से अपने मोबाइल की किस्त चेक और जमा कर सकते हैं।
पैन कार्ड पर लोन कैसे चेक करें मोबाइल से
मेरे नाम पर कितना लोन चल रहा है कैसे चेक करें
गूगल पे पर सिविल कैसे चेक करें

ऑनलाइन मोबाइल की किस्त चेक करें

जैसा कि आप सभी को पता है, लोग मोबाइल खरीदने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं। कई लोग बैंकों के माध्यम से उधार लेकर मोबाइल खरीदते हैं, जबकि कुछ लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट के माध्यम से सीधे किस्तों पर भी खरीदते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए कि आप कहां से और कौन वेबसाइट से मोबाइल EMI पर लिए है उसके बाद जहाँ से आपने मोबाइल किस्तों पर खरीदे हैं।
  • उनका ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको उसमें लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको EMI का Option पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपना लोन अकाउंट नंबर और कुछ अन्य जानकारी डालना होगा।
  • यदि आपने Credit Card या फिर Shopping App द्वारा मोबाइल किस्त पर लिए हैं तो आपको उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • EMI Status के ऑप्शन पर जाते ही आपको अपने मोबाइल का किस्त दिख जाएगा।
  • यदि आप मोबाइल किस्त जमा करना चाहते हैं तो PAY NOW के बटन पर क्लिक करके किस्त जमा कर सकते हैं।

आपके मन में हो सकते हैं यह सवाल (FAQs)

लोन आईडी नहीं है तो कैसे चेक करूं?

यदि आपके पास लोन आईडी नहीं है तो आप जहां से अपने मोबाइल फाइनेंस करवाए हैं वहां से मांग सकते हैं या फिर जिस कंपनी से फाइनेंस हुआ है उस कंपनी के मोबाइल ऐप के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

लोन आईडी डालने पर किस्त नहीं बता रहा है?

यदि लोन आईडी डालने पर किस्त नहीं बता रहा है तो जहां से आप मोबाइल फाइनेंस करवाए हैं वहां से पूछ सकते हैं या फिर फाइनेंस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से बात करके अपना किस्त पता कर सकते हैं।

मोबाइल लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

मोबाइल लोन नहीं चुकाने पर एक बार आपकी ईएमआई बाउंस होती है तो बैंक आपको रिमाइंडर कॉल्स करती है। और पेनल्टी के साथ भुगतान करने का मौका देता है वहीं दूसरी बार लगातार EMI नहीं चुकाने पर बैंक द्वारा आपके पास EMI चुकाने के लिए लैटर आता है इसके बावजूद भी लोन नहीं चुकाने पर बैंक से कॉल्स व प्रतिनिधि भी आपके घर आकर चूकती कर सकते हैं।

मोबाइल की किस्त कैसे चेक करे, इसकी पूरी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से बताया गया है हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा और आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल की किस्त कैसे चेक किया जाता है

यदि आपके मन में इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद जरूर करेंगे

Leave a Comment